Kotwali police get huge success, police found two missing children
सतीश सेठी,सहारनपुरः देहात कोतवाली के शकलापुरी रोड़ से दो दिन पहले गायब हुए दो बच्चों को कोतवाली पुलिस ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है। दोनोें बच्चों को सकुशल परिवार वालों को सोंप दिए गए है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के हनुमान नगर शकलापुरी रोड से दो बच्चे अपने घर से बिना बताए निकल गए। ग्रामीणों ने बताया कि आसिफ सावेज दोनों दोस्त थे और दोनों साथ रहते थे अचानक दोनों घर से बिना बताए गयाब हुए तो लोग परिवार के लोग गमजदा हो गये। दोनो पीड़ितो ने कोतवाली देहात जाकर पुलिस को तहरीर दी। दो दिन पहले आसिफ पुत्र सलीम, और सावेज पुत्र सुलेमान के अचानक घर से गायब होने के बाद पीड़ितो ने पुलिस को उनका हुलिया भी बताया। तहरीर मिलते ही देहात कोतवाली प्रभारी पवन कुमार चौधरी ने बच्चों की तलाश में पुलिस टीम गठित कर पड़ताल शुरु की। पुलिस की मेहनत रंग लाई और दोनों बच्चो को सहारनपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किए गए। दोनों बच्चे रेलवे स्टेशन सहारनपुर से सकशुल बरामद हो गए दोनों बच्चों के परिजनों को कोतवाली देहात बुलाया गया और उनके परिवार को सौंप दिया है। कोतवाली देहात पुलिस की इस तत्परता के साथ बच्चों की बरामदगी से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है।
Kotwali police get huge success, police found two missing children
Source:
INDIA NEWS CENTRE