ब्रेकिंग न्यूज़

MAHAKUMB: प्रयागराज जाने से पहले हो जाए सावधान, सभी जिलों में रेंग रहे वाहन...

Prayagraj Latest traffic update, chaos in roads of mahakumb 2025 share via Whatsapp

Prayagraj Latest traffic update, chaos in roads of mahakumb 2025

न्यूज डेस्क, प्रयागराज: प्रयागराज में यातायात व्यवस्था ध्वस्त होने से हाहाकार मचा हुआ है। शहर के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। वह बाहर निकलकर रोजमर्रा के जरूरी सामान भी नहीं खरीद पा रहे हैं। स्थिति यह है कि कुछ दूर जाने पर ही पुलिस की बैरिकेडिंग है। किसी भी दशा में पुलिस आगे बढ़ने नहीं दे रही है।

अल्लापुर, छोटा बघाड़ा, हासिमपुर रोड, चौक, जानसेनगंज से लेकर कटरा, चौक, सुलेमसराय, अलोपीबाग, दारागंज, रामबाग, बैरहना, सोहबतियाबाग, कीडगंज, मुट्ठीगंज, लाउदर रोड, एएन झा मार्ग, मेडिकल कॉलेज रोड आदि मुहल्लों में रहने वाले लोग परेशान हैं। घर से निकलते ही वाहनों की कतार लगी है और कई घंटे बाद भी गाड़ियां सौ मीटर आगे नहीं बढ़ पा रही है। वाहनों के हार्न और धुएं के चलते लोगों का घरों में रहने भी दूभर हो गया है।

माघी पूर्णिमा पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। पुलिस ने एकल दिशा प्लान को लागू कर दिया है। कई सड़कों को बंद कर दिया गया है। सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहे से जानसेनगंज जाने वाले सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। इसी संगम प्लेस, पैलेस, लोहिया मार्ग, जीएचस रोड, पत्रिका मार्ग सहित सभी सड़कों पर आवागमन बंद करके सिविल लाइंस मुख्य मार्ग पर ही आवागमन की व्यवस्था की गई है। मेले से सीधे स्टेशन और रोडवेज स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग की ही खुले हैं। शार्टकट से जाने वाले लिंक मार्गों को बंद कर दिया गया है। 

सुबह से ही नैनी में रीवा रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। यह दशा कल से ही है। इसी तरह वाराणसी रोड पर अंदावा से लेकर सैदाबाद और हंडिया तक भारी जाम लगा हुआ है। जनपद की सीमा भदोही में गोपीगंज के लालानगर टोल पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। इसी तरह फाफामऊ, प्रतापगढ़ रोड पर सोरांव, लखनऊ रोड पर नवाबगंज और कौशाम्बी जाने वाले मार्ग पर पुरामुफ्ती के बाद से ही जाम लगा हुआ है। अंदावा में वाहनों को नागेश्वर पार्किंग में खड़ा कराया जा रहा है। इसी तरह सहसों और बदरा सोनौटी पार्किंग पूरी तरह से भर गया है। 

कई घंटे रेंगने के बाद खत्म हो जा रहे वाहनों के ईंधन

जाम में फंसकर कई घंटे रेंगने के बाद वाहनों के ईंधन खत्म हो जा रहे हैं। इससे जाम की स्थिति और भी विकट हो जा रही है। वाहन चालक गैलन और डिब्बा लेकर पेट्रोल टंकी के चक्कर काट रहे हैं। बिहार से आए संदीप कुमार गर्ग की अर्टिगा कार का तेल सरायइनायत में खत्म हो गया। कार में सवार लोग बिलबिलाते रहे। वाहन को किनारे में कई घंटे लग गए। कार में सवार लोगों ने धक्का देकर वाहन को किसी तरह से सड़क के किनारे खड़ा किया।

Prayagraj Latest traffic update, chaos in roads of mahakumb 2025
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत: मृतकों की हुई पहचान --- अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर हमला: सारे नारे फेल हो गए, अब चोरी-छिपे वक्फ बिल लाए हैं... --- MAHAKUMB: प्रयागराज जाने से पहले हो जाए सावधान, सभी जिलों में रेंग रहे वाहन... --- अचानक कैसे महामंडलेश्वर बनी ममता कुलकर्णी, एक्ट्रेस ने उठाया राज से पर्दा; बोलीं- 'सिर्फ 2 लाख --- Mahakumbh: वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर "operation Eleven" की शर्तों पर होगा स्नान, जाने क्या है ये ऑपरेशन --- UP: वसंत पंचमी पर चलेंगी 20 कुंभ स्पेशल ट्रेनें, 670 बसों से मिलेगी राहत: CM ORDER --- BIG NEWS: 52 फीसदी कर्मचारियों ने नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा, जनवरी का वेतन रोकने की तैयारी....