ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरनगरः थाना नई मंडी क्षेत्र से अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश

Muzaffarnagar: illegal liquor factory busted in New Mandi area share via Whatsapp

Muzaffarnagar: illegal liquor factory busted in New Mandi area


भारी मात्रा में नकली शराब की खाली बोतले,लेबल,होलोग्राम बरामद

बीजेपी का स्टीकर लगाकर होती थी देहात क्षेत्र में नकली शराब की सप्लाई

नकली शराब बनाने वाले दो आरोपी भी गिरफ्तार किए है

नवीन गोयल, मुज़फ्फरनगरः
बाराबंकी में हुए शराब कांड में गई दर्जनों जान के बाद पूरी यूपी में शराब को लेकर अलर्ट किया गया है। अर्लट को लेकर मुज़फ्फरनगर पुलिस भी एक्शन में नजर आ रही है। नई मंडी पुलिस ने दिन निकलते ही एक घर में चल रही नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की है। पुलिस ने फैक्ट्री से हजारो खाली बोतले रेपर स्टिकर और होलोग्राम बरामद किए है। पुलिस ने मौके से 2 नकली शराब बनाने वाले माफिया व तस्करी करने जा रही आई-20 कार भी बरामद की है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूरी फैक्ट्री का मुआयना किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। आरोपी कार पर बीजेपी लिखकर क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए जाते थे और पिछले कई महीनों से यह लोगो को जहर बाटने का काम कर रहे थे। दरअसल मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कुकड़ा गाँव का है जहां पिछले कई महीनों से एक मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। जिसमे धड़ल्ले से नकली शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। जिसमे सोमवार की सुबह दिन निकलते ही नई मंडी कोतवाली के एसआई सतीश शर्मा व कॉन्स्टेबल सोमेंद्र ने सूचना पर मकान में छापेमारी की। जिसमे मौके पर शराब की फैक्ट्री चलती मिली। जिसमे दो नकली शराब के कारोबारी प्रवीण व अनुज शराब बना रहे थे। पुलिस ने उन्हें मौके से गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लगभग 1500 भरी बोतल और हजारो की संख्या में बोतल, रेपर, स्टिकर और होलोग्राम सहित शराब बनाने का राँ मैटीरियल बरामद किया है। पुलिस ने फैक्ट्री से बोतल पर सील लगाने की मशीन भी बरामद कर ली है। आरोपी माफिया देहात क्षेत्र में अवैध शराब सप्लाई किया करते थे और जिस आई-20 कार से सप्लाई किया करते थे उस पर बीजेपी लिखा है, जिससे कोई गाड़ी को ना रोके। फिलहाल पुलिस ने मकान को सील करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है साथ ही एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 5 हजार का ईनाम देने की घोषणा भी की है।

Muzaffarnagar: illegal liquor factory busted in New Mandi area
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय