On the Dehradun highway, a car between the Ganeshpur-Mohand collided with other car
सतीश सेठी,सहारनपुरः देहरादून नेशनल हाईवे पर गणेशपुर गांव के समीप दो कारों के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि इस भयानक हादसे में कार सवार लोग सुरक्षित बच गए लेकिन कार सवार मामली चोटे आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को सीएससी फतेहपुर सरकारी एंबुलेंस 108 की मदद से एडमिड कवाया गया है। थाना पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9:00 बजे तेज रफ्तार एक कार देहरादून से दिल्ली की ओर जा रही थी, उधर सहारनपुर से आ रही दूसरी कार ने ओवरटेक करते हुए जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे कार सवारों को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी फतेहपुर भिजवाया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए लेकिन कार हादसे में दोनों कारों में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए जिन्हें मामूली सी चोट आई है, मौके पर लोगों की काफी भीड़ लग गई थी।