District Collector and Superintendent of Police shower flowers on the devotees from helicopter
जिलाधिकारी ने ने कावडियों के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया, और उनकी यात्रा का कुशलक्षेम जाना और तथा उनकी यात्रा सफल होने की कामना
डॉ0 रणवीर सिंह वर्मा
बागपतः कावडियों लेकर राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी जिला प्रमुख को हिदायत दी थी कि शिवभक्तों को किसी भी तरह की परेशानी नही होनी चाहिए। उनके इंतजाम से लेकर सुरक्षा की जिममेवारी जिला अधिकारी व जिला पुलिस प्रमुख ने खुद संभाली हुईथी। जिलाधिकारी ऋषि्रेन्द्र कुमार ने श्रावण मास की महाशिवरात्रि के अवसर पर पुरा गांव के श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर व कावंड मार्ग का हैलीकाप्टर से निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह जी व उप जिलाधिकारी खेकड़ा आशीष कुमार भी उपस्थित रहे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हैलीकॉप्टर से पुरा महादेव मंदिर व कांवड़ मार्ग पर चल रहे शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की जिलाधिकारी ने शिव भक्तों के लिए की गई विभागीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यही नही कावडियों की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा पुलिस कंट्रोल रुमकी स्थापनाकी हुई थी। कंट्रोल रुम में बैठकर नजर रखी जा रही थी। उन्होंने जगह-जगह कांवड़ शिविर में रुकर शिव भक्तों से रूबरू होकर उनकी यात्रा का कुशलक्षेम जाना और तथा उनकी यात्रा सफल होने की कामना की और शिव भक्तों की साहस भक्ति की भी सराहना की।
District Collector and Superintendent of Police shower flowers on the devotees from helicopter
Source:
INDIA NEWS CENTRE