Bus stand closed for 3 days, Latest Bus stand closed news in punjab
न्यूज डेस्क, चंडीगढ़: बस में सफर करने वालों के लिए खास खबर सामने आई है। पंजाब भर में बस स्टैंड बंद रखने का ऐलान किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज के कच्चे मुलाजिमों ने खुद को पक्का करने को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। रोडवेज पनबस और पीआरटीसी की विभिन्न यूनियन ने कहा है कि, 3 अप्रैल को राज्य भर के बस स्टैंड 2 घंटे के लिए बंद रखे जाएंगे।
यूनियन ने ये भी ऐलान किया है कि 6, 7 व 8 अप्रैल को कच्चे मुलाजिमों द्वारा पूर्ण तौर पर हड़ताल की जाएगी। रोडवेज के कच्चे मुलाजिमों का कहना है कि पंजाब सरकार ने बजट पेश किया लेकिन उनको लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया गया है। उनका कहना है कि उन्हें पक्का किया जाए। इस संबंधी जानकारी देते हुए कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रधान ने कहा कि पिछली सरकारों से भी कई बार बातें की लेकिन कुछ नहीं और इस सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी है, जिसके चलते ये ऐलान किया गया है। इसके साथ ही यूनियन ने पंजाब सरकार से 10 हजार नई बसें खरीदने की मांग की गई है।
New layer...