This city of punjab closed today, Gau shala protest
न्यूज डेस्क, बुढलाडा: पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, स्थानीय शहर में गौशाला में नहरी पानी की पाईप दौरान नजायज तौर पर गौशाला की ईमारद को गिराने व भाईचारक सांझ में दरार डालने वाले सिंचाई विभाग के अधिकारी खिलाफ रोष प्रगट करने के लिए बुढलाडा शहर 8 मार्च को बंद करने का फैसला किया गया है।
स्थानीय गौशाला भवन में संबोधन करते कमेटी के अध्यक्ष ब्रिछभान, विनोद कुमार, सुभाष कुमार, ज्ञान चंद, आशू सिंगला ने बताया कि गौशाला में वार्ड नं. 7 को जाने वाले खेतों को पानी जाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा खाल बनाया हुआ है। इस में दोबारा विभाग द्वारा नवीनीकरन करने कारन गौशाला प्रबंधक कमेटी पाईप को डालने संबंधी सहमति बना ली गई थी लेकिन नहरी विभाग के एक उच्च अधिकारी ने गौशाला की नजायज तौर पर ईमारत गिराने, किसानों व शहर के लोगों के वीच भाईचार्क सांझ को ठेस पहुंचाते गलत शब्दावली का प्रयोग करते एक पक्ष को भडकाते दरार डालने की कोशिश की गई। जिस कारन लोगों में भारी रोष है। बैठक में फैसला किया गया कि शहरियों का एक इकट्ठ गौशाला में होगा व सरकार खिलाफ रोष मार्च भी निकाला जाएगा।