Bahujan samajwadi party leader join AAP, Got big position in punjab
इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: पंजाब सरकार की तरफ से आम आदमी पार्टी नेता जसवीर सिंह गढ़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने गढ़ी को पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए पंजाब सरकार ने जसवीर सिंह गढ़ी को पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दें कि जसवीर सिंह गढ़ी ने आम आदमी पार्टी (आप) का हाल ही में दामन थामा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनको पार्टी में शामिल करवाया था। इससे पहले वह बसपा में थे, लेकिन बसपा ने अनुशासनहीन का हवाला देकर गढ़ी को पार्टी से निकाल दिया था।