Firing rumours at Pathankot chownk of jalandhar city, Firing at Pathankot chownk
न्यूज डेस्क जालंधर: जालंधर के पठानकोट चौक पर गोलियां चलने की अफवाह को लेकर शहर भर में चर्चा छिड़ गई। सूचना मिली थी कि पुलिस और गैंगस्टर के बीच 3 से 4 फायर हुए लेकिन जब मौके पर पहुंच कर देखा तो वहां पर ऐसा कुछ नहीं मिला।
वहीं जब आसपास के लोगों से पूछताल की तो उनका कहना था कि वहां पर Bike वाले कुछ हवाई फायर करके निकल गए लेकिन कुछ लोगों ने कहा कि वह आवाज बुलेट मोटरसाइकिल के मॉडिफाई साइलेंसर से निकली थी। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक मौके पर पुलिस तक नहीं पहुंची है। वहीं गोली चलने की कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है।