Khed Bharti Punjab: Shaan E Punjab T-20 Cricket cup Quarter final will be played on 27-28 February
इंडिया न्यूज सेंटर जालंधर: ‘खेड भारती पंजाब’ द्वारा ‘पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन’ की अगुवाई में बर्ल्टन पार्क में चल रहे पहले टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 'शान-ए-पंजाब कप' के तीसरे दिन प्रसिद्ध उद्योगपति राकेश कपूर ने शिर्कत की और उन्होंने युवाओं को खेलों से जोड़ने और नशों से दूर रखने के लिए ‘खेड भारती पंजाब’ द्वारा चलाई जा रही मुहिम की सराहना की और कहा कि खेल ही युवाओं को नशे से दूर रखने का माध्यम है और खेलों से व्यक्ति का शरीर सुदृढ़, मन स्थिर होता है और जीवन में अनुशासन आता है।
इस मौक़े पर ‘खेड भारती पंजाब’ के अध्यक्ष राणा अरविंद सिंह और संयुक्त सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजाब भर से कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें से 7 अलग-अलग ‘डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन’ की टीमें और 9 क्रिकेट क्लब्स की टीमें शामिल हैं। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की गर्क से दूर कर उन्हें खेलों से जोड़ने के लिए ‘खेड भारती पंजाब’ द्वारा चलाई जा रही मुहिम ‘नशों के ख़िलाफ़ खड़े सारा पंजाब-नशों के ख़िलाफ़ खेड भारती पंजाब’ को गति देना है और इस मुहिम में ‘खेड भारती पंजाब’ को ‘पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन’, ‘जे.डी.सी.ए.’, एवं ‘सिद्धू स्पोर्ट्स मैनेजमेंट’ का पूरा सहयोग मिल रहा है।
बुधवार को पहला मैच ‘निंबस क्लब बुट्टरां’ और ‘होशियारपुर XI’ के दरमियान खेला गया। जहाँ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ‘निंबस क्लब बुट्टरां’ की टीम ने केवल 10 विकेट खो कर 154 रन बनाये वहीं ‘होशियारपुर XI’ के खिलाड़ियों की टीम 10 विकेट खो कर 81 रन ही बना पाई। ‘निंबस क्लब बुट्टरां’ की टीम 73 रन से विजयी रही और तरुण सरीन ‘मैन ऑफ़ द मैच’ बने।
वहीं दूसरा मैच ‘मानसा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन’ और ‘लाइटनिंग लैजेंड्ज़ चंडीगढ़’ के दरमियान खेला गया। जहाँ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ‘लाइटनिंग लैजेंड्ज़ चंडीगढ़’ की टीम ने 8 विकेट खो कर 119 रन बनाये। वहीं ‘मानसा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन’ के खिलाड़ियों की टीम ने 4 विकेट खो कर 121 रन बनाये। ‘मानसा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन’ की टीम 6 विकेट से विजयी रही और पुखराज धालीवाल ‘मैन ऑफ़ द मैच’ रहे।
इस मौक़े पर ‘पी.सी.ए.’ के एपैक्स काउंसिल मैंबर विक्रम सिद्धू, ‘खेड भारती पंजाब’ के पब्लिक रिलेशन इंचार्ज मोहित चुघ, मीडिया मैनेजमेंट इंचार्ज साहिल चोपड़ा, जिला अध्यक्ष जतिन कत्याल, सन्नी सहोता, साहिल कपूर, दिनेश लूथरा सहित पंजाब और शहर की कई प्रमुख शख़्सियतें विशेष रूप से मौजूद रहीं।
बता दें कि गुरुवार 27 फ़रवरी को क्वार्टर-फ़ाइनलज़ शुरू हो रहे हैं और पहला मैच ‘निंबस क्लब बुट्टरां’ और ‘मानसा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन’ के दरमियान और दोपहर को दूसरा मैच ‘अमृतसर क्रिकेट एसोसिएशन’ और ‘जालंधर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन’ के दरमियान खेला जाएगा।