Oral health checkup of children was done in the dental checkup camp at Innocent Hearts School
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित 'दिशा-एन इनीशिएटिव' के तहत इनोसेंट हार्ट्स स्कूल कैंट जंडियाला रोड में कक्षा पहली से पाँचवी तक के बच्चों के लिए डेंटल चेॅकअप कैंप लगाया गया, जिसमें विशेष तौर पर योग्य, अनुभवी, हमारे स्कूल की एलुमनी , दंत चिकित्सक भावना गाभा को आमंत्रित किया गया। उन्होंने बच्चों के दाँतों का परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान जिन बच्चों के दाँतों में कैविटीज़ थी, उनकी सफाई का निर्देश देते हुए उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए। सुबह भोजन से पहले और रात को भोजन के बाद दाँत साफ करने बेहद जरूरी हैं क्योंकि खाना खाने के बाद कुछ पदार्थ हमारे दाँतों में रह जाते हैं जो बाद में कीटाणु बनकर हमारे दाँतों को नुकसान पहुँचाते हैं। उन्होंने बच्चों को कहा कि उन्हें दाँत खराब करने वाली चॉकलेट, टॉफ़ीज़ जैसी मीठी चीज़ों का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनाली ने बच्चों को कहा कि अच्छे स्वास्थ्य का संबंध चेहरे की सुंदरता के साथ-साथ स्वस्थ दाँतों से भी है। इसलिए उन्हें डॉ.भावना द्वारा बताए गए निर्देशों का अनुसरण करना चाहिए और अपने दाँतों की देखभाल अच्छी तरह से करनी चाहिए।