Meet Hayer congratulates Shooter Sift Kaur Samra on getting Olympics quota
इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने निशानेबाज सिफत कौर समरा को अगले साल होने वाले पैरिस ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने पर मुबारकबाद दी। मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर बनाई नयी खेल नीति में जहाँ खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल करने पर सम्मान करना है, वहीं खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच तक ले जाने पर ज़ोर दिया गया है।
फरीदकोट की रहने वाली सिफत कौर समरा ने बाकू में चल रही आई. एस. एस. एफ. विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोज़ीशन के क्वालीफिकेशन राउंड में 589 स्कोर के साथ चौथा स्थान हासिल करके फ़ाईनल के लिए क्वालीफाई किया और ओलम्पिक कोटा हासिल किया। मीत हेयर ने सिफत कौर समरा की इस उपलब्धि का श्रेय उसकी सख़्त मेहनत और दृढ़ इरादों को देते हुये उसके माता-पिता और कोच को भी बधाई दी।