ब्रेकिंग न्यूज़

पिम्स के गायनी विभाग की डाक्टरों की टीम ने मरीज की बच्चेदानी से निकाली सवा सात किलो की रसौली

The team of doctors of the Gynecology Department of PIMS removed a 7.25 kg tumor from the uterus of the patient. share via Whatsapp

The team of doctors of the Gynecology Department of PIMS removed a 7.25 kg tumor from the uterus of the patient.

 

रसौली निकाल मरीज को दिया नया जीवन दान 


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः  पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंसिज पिम्स के  गायनी विभाग के  डाक्टरों की टीम ने एक मरीज की बच्चेदानी से रसौली निकाल कर सफल आप्रेशन किया है। मरीज की रसौली निकालकर मरीज को एक नया जीवनदान दिया है। 

गायनी विभाग के प्रोफेसर एंड हैड और डीन (अंडर ग्रेजुएट) डा. एच. के चीमा ने बताया कि लिद्ड़ा निवासी बेबी (28) पत्नी वियाश गुप्ता को लगभग एक साल से महावारी की दिक्कत थी।  काफी जगह दिखाने के बाद भी उसे आराम नहीं आया। अंत में बेबी जब पिम्स में आई तो उसके कुछ जरूरी टेस्ट किए गए। रिपोर्ट आने पर पता चला कि उसकी बच्चेदानी में लगभग सवा सात किलो की रसौली है। 

डाक्टरों के लिए यह एक चैलेज से कम भी नहीं था कि 28 साल की युवती की बच्चेदानी निकाले बिना रसौली निकाली जाए। इसके बाद सफल अपरेशन से युवती की सवा सात किलो की रसौली निकाली गई। 

डा. चीमा ने बताया कि मरीज अब स्वस्थ्य है। उसे कुछ दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। उन्होंने बताया ऐसे बहुत ही कम केस पाए गए हैं। जिनमें इतनी ब़ड़ी रसौली बिना बच्चेदानी के निकाली गई है। उन्होंने बताया कि अगर मरीज का कुछ महीने ओर इलाज ना होता तो रसौली अंदर फटने का खतरा भी था। इससे मरीज की जान भी जा सकती थी। 

उन्होंने बताया कि अपरेशन की खास बात यह रही की एक भी सेल पेट के अंदर नहीं रहा। पूरी की पूरी रसौली को बाहर निकाला गया है। पिम्स के रेजेडेंट डायरेक्टर अमित सिंह और डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. राजीव अरोडा ने बताया हमारे पास सक्षम डाक्टरों की टीम है जो इस प्रकार जटिल से जटिल अपरेशन करते हैं। पिम्स में रियायती दरों पर लोगो का इलाज किया जाता है। पिम्स का उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक से सुविधाएं देकर बेहर इलाज करना है। पिम्स के भावी डाक्टरों को भी मरीजों की सेवा के लिए समय समय पर प्रेरित किया जाता है।

The team of doctors of the Gynecology Department of PIMS removed a 7.25 kg tumor from the uterus of the patient.
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





कर्मचारियों और पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, DA बढ़ाने का ऐलान, जाने कब से लागू होंगी बढ़ी दरें... --- प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत: मृतकों की हुई पहचान --- अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर हमला: सारे नारे फेल हो गए, अब चोरी-छिपे वक्फ बिल लाए हैं... --- MAHAKUMB: प्रयागराज जाने से पहले हो जाए सावधान, सभी जिलों में रेंग रहे वाहन... --- अचानक कैसे महामंडलेश्वर बनी ममता कुलकर्णी, एक्ट्रेस ने उठाया राज से पर्दा; बोलीं- 'सिर्फ 2 लाख --- Mahakumbh: वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर "operation Eleven" की शर्तों पर होगा स्नान, जाने क्या है ये ऑपरेशन --- UP: वसंत पंचमी पर चलेंगी 20 कुंभ स्पेशल ट्रेनें, 670 बसों से मिलेगी राहत: CM ORDER