ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब में लगने वाले टाटा ग्रुप के देश के दूसरे सबसे बड़े प्लांट का काम हुआ शुरू

WORK COMMENCES ON COUNTRY’S SECOND LARGEST STEEL PLANT OF TATA GROUP COMING UP AT LUDHIANA share via Whatsapp

WORK COMMENCES ON COUNTRY’S SECOND LARGEST STEEL PLANT OF TATA GROUP COMING UP AT LUDHIANA


DREAMS TURN INTO REALITY, SAYS CM AFTER MEETING WITH REPRESENTATIVES OF TATA GROUP


PROJECT COMING UP AT COST OF RS 2600 CRORE TO OPEN NEW VISTAS OF EMPLOYMENT FOR YOUTH 


OUR GOVERNMENT NOT ONLY CONFINED UPTO MOU’s


WE DELIVER WHAT WE SAY: ASSERTS CM 


मुंबई में टाटा ग्रुप के अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने दी जानकारी


2600 करोड़ रुपए की लागत से तैयार प्लांट से हज़ारों युवाओं को मिलेगा रोज़गारः भगवंत मान


हम पिछली सरकारों की तरह केवल एम. ओ. यू. नहीं करते -हम जो कहते हैं, वह करते हैंः मुख्यमंत्री


इंडिया न्यूज सेंटर,मुंबई/चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से किये जा रहे अथक यत्नों स्वरूप आज राज्य ने औद्योगिक क्रांति के नये युग की शुरुआत की ओर बड़ा कदम उठाया। टाटा स्टील ने लुधियाना में पहले पड़ाव में 2600 करोड़ रुपए के निवेश के साथ स्क्रैप आधारित अपना स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए काम शुरू कर दिया है। 

आज यहां टाटा ग्रुप के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो सिर्फ़ शुरुआत है और वह दिन दूर नहीं जब हम पंजाब को औद्योगिक विकास में देश का अग्रणी राज्य बनाऐंगे। 

मुख्यमंत्री ने इस प्रतिष्ठित प्रोजैक्ट पर काम शुरू करने के लिए टाटा ग्रुप को बधाई देते हुये इस प्रोजैक्ट में उनको पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रोजैक्ट राज्य में इस विश्व प्रसिद्ध कंपनी की तरफ से किया गया पहला निवेश है और जमशेदपुर के बाद देश में किया दूसरा सबसे बड़ा निवेश है। भगवंत मान ने आशा अभिव्यक्त की कि इस बड़े औद्योगिक समूह की तरफ से किया निवेश राज्य को औद्योगिक विकास के नये रास्ते पर पहुँचा देगा और युवाओं के लिए रोज़गार के नये राह खोलेगा। 

मुख्यमंत्री ने इस पहलकदमी को ‘नये युग की शुरुआत’ बताया क्योंकि पहले यह समझौता सिर्फ़ कागज़ों तक ही सीमित था जबकि राज्य की तरक्की को बढ़ावा देने की दिशा की ओर अब ज़मीनी स्तर पर काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए पहले कंपनियों को राज्य के रसूखवान परिवारों के साथ समझौते करने के लिए मजबूर किया जाता था। भगवंत मान ने कहा कि अब प्रगतिशील और शांतिमय पंजाब की सृजन करना के लिए राज्य के लोगों के साथ यह समझौते किये जा रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि राज्य के युवाओं को इस प्रोजैक्ट से बहुत लाभ मिलेगा, जो राज्य की पुरातन शान को बहाल करने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि टाटा ग्रुप लुधियाना में स्थापित किये जाने वाले प्रोजैक्ट के पहले पड़ाव में लगभग 2600 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है जो पंजाब सरकार के हाई-टेक वैली इंडस्टरियल पार्क के साथ लगता है। भगवंत मान ने आशा अभिव्यक्त की कि यह प्रतिष्ठित प्रोजैक्ट राज्य में औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए मील पत्थर साबित होगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इलेक्ट्रिक आरक भट्टी आधारित प्लांट 0.75 एमटीपीए तैयार स्टील का उत्पादन करेगा और स्टील बनाने की प्रक्रिया के लिए कच्चा माल 100 प्रतिशत स्क्रैप होगा। भगवंत मान ने बताया कि यह प्लांट पी. एस. आई. ई. सी. द्वारा विकसित किये गए अत्याधुनिक औद्योगिक पार्क के साथ लगती 115 एकड़ ज़मीन में फैला होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रोजैक्ट राज्य सरकार की वचनबद्धता का हिस्सा है जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि पंजाब औद्योगिक विकास के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन जाये। 

--- -

WORK COMMENCES ON COUNTRY’S SECOND LARGEST STEEL PLANT OF TATA GROUP COMING UP AT LUDHIANA
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय