ब्रेकिंग न्यूज़

24 आई.ए.एस. और 33 आई.पी.एस. अधिकारियों के तबादले और तैनातियां

24 IAS And 33 IPS Officers' transferred & deployment share via Whatsapp

24 IAS And 33 IPS Officers' transferred & deployment

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:पंजाब सरकार द्वारा 24 आई.पी.एस. और 33 आई.पी.एस. अधिकारियों के तबादले /तैनातियों संबंधी आदेश जारी किये गए हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि  काहन सिंह पन्नू आई.ए.एस. को सचिव, कृषि और भूमि संरक्षण और अतिरिक्त प्रभार मिशन डायरैक्टर तंदुरुस्त पंजाब और कमिशनर खाद्य और ड्रग प्रशासन, दीपिन्दर सिंह को सचिव, चुनाव और अतिरिक्त प्रभार कमिशनर, पटियाला डिविजऩ, पटियाला,  हरजीत सिंह को कमिशनर गुरुद्वारा चुनाव, पंजाब और अतिरिक्त प्रभार कमिशनर, फरीदकोट डिविजऩ, फरीदकोट,  मोहिन्दर पाल अरोड़ा को विशेष सचिव, उच्च शिक्षा और भाषाएं और अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, विदेश मामलों और कमिशनर, विदेशी मामले,  मानाशवी कुमार को विशेष सचिव, राजस्व और पुर्नवास और अतिरिक्त प्रभार सर्वेक्षण कमिशनर, वकफ़, श्रीमती कविता सिंह को डायरैकटर, सामाजिक सुरक्षा और महिला और बाल विकास और अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, सामाजिक सुरक्षा और महिला और बाल विकास और साथ ही बाल अधिकारों की सुरक्षा संबंधी कमीशन के सचिव,  अरुण सेखड़ी को विशेष सचिव, सहयोग और अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव फाईनांस और साथ ही विशेष सचिव विजीलैंस,  बसंत गर्ग को विशेष सचिव, राजस्व और पुर्नवास और अतिरिक्त प्रभार डायरैक्टर, भूमि रिकार्डज़, सेटलमेंट एंड कनसौलीडेशन और लैड्ड एक्यूूजिशन, जालंधर, दीपरवा लाकरा को कमिशनर, नगर निगम जालंधर और अतिरिक्त प्रभार चेयरमैन, सुधार ट्रस्ट, जालंधर, श्रीमती जसविन्दर कौर सिद्धू को कंट्रोलर प्रिंटिंग और स्टेशनरी और अतिरिक्त प्रभार सचिव, पंजाब राज्य सूचना आयोग और साथ ही डी.पी.आई. (कॉलेज) पंजाब, श्रीमती इन्दु मल्होत्रा को डायरैक्टर, अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्ग के कल्याण और अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों के कल्याण और साथ ही मैंबर सचिव पंजाब राज्य अनुसूचित जातियों भूमि विकास और वित्त निगम, गुरलवलीन सिंह सिद्धू को मैनेजिंग डायरैक्टर शुगर फैड्ड और अतिरिक्त प्रभार कार्यकारी डायरैक्टर, बैकफिंको और मैंबर सचिव पंजाब राज्य कमीशन पिछड़ी श्रेणियां, मालविन्दर सिंह जगी को डायरैक्टर पर्यटन और सांस्कृतिक मामले और अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले और जी.एम. विरासत ए खालसा आनन्दपुर साहिब फाउंडेशन और मैनेजिंग डायरैक्टर पंजाब पर्यटन विकास निगम लिमटिड और प्रोजैक्ट डायरैक्टर आई.डी.आई.पी.टी. प्रोजेक्ट और मुख्य कार्यकारी अफ़सर, पंजाब हेरिटेज पर्यटन बोर्ड और मुख्य कार्यकारी अफ़सर विरासत ए खालसा फाउंडेशन आनन्दपुर साहिब,  जसकिरन सिंह को डायरैक्टर, ग्रामीण विकास एवं पंचायतें और विशेष सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतें,  रवि भगत को मुख्य प्रशासक, ग्रेटर मोहाली एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरटी, श्रीमती अनिंदिता मित्रा को फूड सिवल सप्लाई और खपतकार मामले और अतिरिक्त प्रभार डायरैक्टर सूचना और लोग संपर्क विभाग,  तेजिन्दर सिंह धालीवाल को राज्य ट्रांसपोर्ट कमिशनर,  अमित कुमार को मैनेजिंग डा. डायरैकटर पंजाब हैल्थ सिस्टम निगम और विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और डायरैक्टर और अतिरिक्त प्रभार प्रोजैक्ट डायरैक्टर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, श्रीमती नीलिमा को विशेष सचिव परसोनल और अतिरिक्त प्रभार डायरैक्टर, पंजाब राज्य उद्योग विकास निगम और अतिरिक्त प्रभार मैनेजिंग डायरैक्टर पंजाब वित्त निगम,  गुरपाल सिंह चाहल को अतिरिक्त मुख्य चुनाव अफ़सर, पंजाब और अतिरिक्त प्रभार डायरैक्टर, आबकारी और कर,  सन्दीप हंस को मुख्य प्रशासक पंजाब शहरी विकास अथॉरटी,  भुपिन्दरपाल सिंह को कमिशनर नगर निगम एस.ए.एस. नगर,  सनियम अग्रवाल को अतिरिक्त कमिशनर नगर निगम, लुधियाना और अतिरिक्त प्रभार सी.ई.ओ. लुधियाना स्मार्ट सिटी लिमटिड,  रूही धुग्ग को अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (जनरल) बरनाला में तैनात किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इसी तरह ही पी.सी.एस. अधिकारी  मनीष कुमार को अतिरिक्त सचिव वन और वन्य जीवन और अतिरिक्त प्रभार सचिव, सुरक्षा सेवाएं कल्याण और डायरैक्टर, आतिथ्य और अतिरिक्त सचिव प्रोटोकोल, करनैल सिंह को अतिरिक्त सचिव, पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास के साथ अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त सचिव विज्ञान प्रौद्यौगिकी और पर्यावरण,  राहुल गुप्ता को संयुक्त सचिव, कृषि और अतिरिक्त प्रभार मैनेजिंग डायरैक्टर, मारकफैड्ड,  बिकरमजीत सिंह शेरगिल्ल को अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (जनरल) फाजिल्का,  सुखप्रीत सिंह सिद्धू को अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (जनरल) बठिंडा,  जसपाल सिंह गिल को अतिरिक्त मुख्य प्रसाशक, ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरटी,  अमित बम्बी को अतिरिक्त मैनेजिंग डायरैक्टर, पी.आर.टी.सी. पटियाला,  अमरबीर कौर भुल्लर को डिप्टी सचिव सिंचाई और अतिरिक्त प्रभार जनरल मैनेजर (प्रसोलन और प्रशासन) पनसप,  सकतार सिंह बल्ल को एस.डी.एम. गुरदासपुर और अतिरिक्त प्रभार एस.डी.एम. दीनानगर, श्रीमती ईशा सिंगल को प्रशासक कम ज्वाइंट कंट्रोलर, सरकारी प्रिंटिंग प्रैस, पटियाला, शिखा भगत को सहायक कमिशनर (शिकायतें) कपूरथला और अतिरिक्त प्रभार सहायक कमिशनर (जनरल) कपूरथला, अनुप्रीत कौर को ज्वाइंट कमिशनर नगर निगम, अमृतसर,  चरनदीप सिंह को एस.डी.एम. मलेरकोटला और अतिरिक्त प्रभार एस.डी.एम. अहमदगढ़, सुरिन्दर सिंह को एस.डी.एम. भट्टी और अतिरिक्त प्रभार भीखीविंड,  संजीव कुमार को एस.डी.एम. फतेहगढ़ साहिब, उदयदीप सिंह सिद्धू को सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरटी, बठिंडा और अतिरिक्त प्रभार एस्टेट अफ़सर बठिंडा डिवैल्पमैंट अथॉरटी,  मनजीत सिंह चीमा को एल.ए.सी. ड्रेनेज सर्कल पटियाला, सोनम चौधरी को एस्टेट अफ़सर ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवैल्पमैंट अथारटी,  अमरिन्दर सिंह टिवाना को एस.डी.एम. भवानीगड़ और अतिरिक्त प्रभार सहायक कमिशनर (जनरल), संगरूर,  जयइंद्र सिंह को ई.एम. जालंधर और अतिरिक्त प्रभार एस्टेट अफ़सर, जालंधर डिवैल्पमैंट अथॉरटी, जालंधर, अंकुर महेन्दरू को ज्वाइंट कमिशनर नगर निगम, पट्यिाला, दीपजोत कौर को डिप्टी सचिव गवर्नेंस रिफोर्मस,  हरप्रीत सिंह अटवाल को डिप्टी सचिव फूड, सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामले, दीपक भाटिया को एस.डी.एम. बाबा बकाला,  ओम प्रकाश को सहायक कमिशनर (जनरल) और सहायक कमिशनर (शिकायतें) फाजिल्का,  केशव गोयल को सहायक कमिशनर (शिकायतें), मोगा और अतिरिक्त प्रभार ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम मोगा, शिवराज सिंह बल को ई.एम. अमृतसर और अतिरिक्त प्रभार सहायक कमिशनर (जनरल), अमृतसर,  नवदीप कुमार को सहायक कमिशनर (जनरल) मानसा और सहायक कमिशनर (शिकायत), मानसा, अमनदीप कौर को सहायक कमिशनर (शिकायतें), गुरदासपुर, शाइरी मल्होत्रा को सहायक कमिशनर, (जनरल) जालंधर और अतिरिक्त प्रभार सहायक कमिशनर, (शिकायतें) जालंधर,  कुलदीप बावा को सहायक कमिशनर (शिकायतें) फिरोजपुर और अतिरिक्तू प्रभार एस.डी.एम. गुरूहरसहाए, लाल विश्वास बेेंस को सहायक कमिशनर (जनरल) मोगा और अतिरिक्त प्रभार एस.डी.एम. मोगा और  बलजिन्दर सिंह ढिल्लों को सहायक कमिशनर (शिकायतें) फतेहगढ़ साहिब में तैनात किया गया है।

24 IAS And 33 IPS Officers' transferred & deployment
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय