Ram Raj in Devbhumi, Jairam Thakur becomes CM of Himachal
इंडिया न्यूज सेंटर,शिमलाः देव भमि हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम पर आखिरकार सस्पेंस खत्म हो ही गया। प्रदेश में राम राज आ गया है मंडी जिला को पहली बार प्रदेश का नेतृत्व करने का मौका मिल गया। शिराज के विधायक जयराम ठाकुर हिमाचल के13वें नए सीएम होंगे। वह लगातार 5वीं बार विधायक चुने गए हैं। शिमला के पीटरहॉफ में बीजेपी विधायक दल की बैठक में जयराम के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसे पार्टी पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से कबूल किया गया। बताया जाता है कि बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय सहित बीजेपी कोर ग्रुप के सदस्य भी मौजूद रहे। जयराम सराज सीट से पांचवी मर्तबा चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से सीएम पद पर चल रही अटकलों पर भी विराम लग गया है। जयराम के नाम का प्रस्ताव प्रेम कुमार धूमल ने रखा और शांता कुमार व जेपी नड्डा ने उसका अनुमोदन किया।
विधायक बनने के बाद भी नहीं छोड़ा पुश्तैनी कमरा
जयराम ने विधायकी मिलने के बाद भी अपना वो पुश्तैनी कमरा नहीं छोड़ा, जहां उन्होंने अपने मुश्किल दिन बीताए। वह अपने पुश्तैनी घर में ही रहे। हालांकि अब उन्होंने एक आलीशान घर बना लिया है और वह परिवार सहित वहां पर रहने भी लग गए हैं।
Ram Raj in Devbhumi, Jairam Thakur becomes CM of Himachal
Source:
INDIA NEWS CENTRE