इंडिया न्यूज सेंटर, मंडीः श्रावण महीने के पहले ही दिन जिला मंडी में एक बड़ी अनहोनी घटना उस समय होते-होते टल गई जब चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 और पंडोह से आगे प्रसिद्ध हनोगी माता मंदिर के पास पहाड़ी से विशाल चट्टानें गिरने लगी। हैरानी की बात यह है कि जब यह चट्टानें गिरी तब वहां करीब 20 श्रद्धालु मौजूद थे। उन्होंने तुंरत मंदिर में जाकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि पहाड़ी से गिरा एक बड़ा पत्थर माता के मंदिर के सामने मात्र 5 फीट की दूरी पर रूक गया। इतना ही नहीं मंदिर के आस-पास और भी चट्टानें गिरी जिनके कारण यहां पर एचपीएमसी के जूस बार को नुकसान हुआ है। यहां मदिर के बाहर खड़ी एक कार को भी पत्थर गिरने से नुकसान पहुंचा है।
Rocks rocked the temple in Hanogi of Mandi, people ran away and survived
Source:
indianews centre