इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: गदरपुर विधानसभा से टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस प्रदेश महामंत्री शिल्पी अरोड़ा ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब शिल्पी किच्छा से मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेगी। शिल्पी ने मुख्यमंत्री रावत पर खनन माफियाओं से मिले होने का आरोप लगाया है। बता दें कि शिल्पी ने 2012 के विधानसभा चुनावों में चुनाव प्रदेश प्रभारी चौधरी विरेंद्र सिंह के साथ कैंपेन के साथ राज्य में मीडिया प्रबंधन का काम भी किया था। इसलिए इन चुनावों में उन्हें गदरपुर विधानसभा सीट से टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा न होने पर शिल्पी ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ किच्छा से चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया। वहीं आर्येंद्र शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ने इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस द्वारा देहरादून की सहसपुर विस सीट से उनके स्थान पर किशोर उपाध्याय को टिकट दिए जाने को लेकर आर्येंद्र नाराज हैं।अब वह निर्दलीय रूप से आगामी विधान सभा चुनाव के लिए 27 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय आर्येंद्र से बात करने गए थे।
Harish Rawat's troubles grew, the two leaders left the party angry
Source:
INDIA NEWS CENTRE