इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: आमतौर पर सर्दी और कफ जमा हो जाने पर ही स्टीम ली जाती है लेकिन ऐसा नहीं है, स्टीम लेना एक ब्यूटी ट्रीटमेंट भी है। फेस स्टीमिंग से न सिर्फ चेहरे पर ग्लो आता है बल्कि ताजगी भी मिलती है, लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपको स्टीम लेने का सही तरीका मालूम हो। स्टीम लेने के लिए स्टीमर या फिर किसी बाल्टी में गर्म पानी लें। स्टीम लेने के दौरान पूरे चेहरे को अच्छी तरह ढक लें ताकि पूरे चेहरे पर बराबर स्टीम मिले। स्टीम लेने से त्वचा की मैल साफ हो जाती है, पोर्स खुल जाते हैं और अंदरूनी मैल भी साफ हो जाती है। इससे ब्लैक हेड्स आसानी से निकल जाते हैं और त्वचा पर निखार आता है। डेड स्किन कोआसानी से साफ करने के लिए भी स्टीम मददगार है। स्टीम त्वचा का मॉइश्चर बैलेंस मेनटेन करके स्किन को ग्लो देती है। स्टीम से मुहांसे और झुर्रियां कम हो जाती हंै और त्वचा पर नेचुरल ग्लो नजर आता है।
lifestyle
Source:
India News Centre