इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: पटेल नगर थाना के मेहुवाला क्षेत्र की वन विहार कालोनी में पुलिस ने ने छापामारी कर वहां चल रहे सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ करते हुए 9 लड़कियों, 1 महिला व 5 संचालकों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। किया है। सूचना के अनुसार काफी समय से अलग-अलग प्रांतों से इन लड़कियों को यहां लाकर इनसे यह जबरदस्ती धंधा करवाया जा रहा था। पुलिस काफी लंबे समय से इस रैकेट को पकडऩे की फिराक में थी। जिस वक्त पुलिस ने ये छापेमारी की उस वक्त बिल्डिंग में 9 लड़कियां, 1 महिला समेत 5 संचालक मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने छापामारी दौरान संचालिका के पास से एक डायरी भी बरामद की है, जिसमे कई सफेदपोशों के नाम दर्ज हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए मौके से दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था, साथ ही एक युवती को भी हिरासत में लिया है। इस पूरे मामले में एक महिला बीजेपी नेता हेमा रावल का नाम सामने आ रहा है जिसे इस रैकेट की संचालिका बताया जा रहा है।आरोप है कि कथित बीजेपी नेत्री नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को रुड़की लाती थी और उन्हें जबरदस्ती देह व्यापार मे धकेल देती थी। फिलहाल आरोपी महिला अभी फरार है।