इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते दो नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। इनमें हलका शाहकोट से संबंधित व पार्टी की कोर कमेटी के मैंबर शिंगारा सिंह लोहियां और कादियां से पार्टी के नेता व नगल कौंसिल के प्रधान जरनैल सिंह माहल शामिल है। इन दोनों ने विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी काम किया है। सुखबीर ने कहा कि पार्टी का अनुशासन भंग करने वालों की अकाली दल में कोई जगह नहीं है। पार्टी के मुख्य दफ्तर से इस संबंधित एक प्रैस बयान के द्वारा सुखबीर बादल ने बताया कि दोनों को पार्टी उम्मीदवारों का विरोध करने कारण पार्टी की प्राथमिक मैंबरशिप से निकाला गया है। बादल ने कहा कि पार्टी अंदर अनुशासन हर कीमत पर कायम रखा जाएगा, किसी को भी अनुशासन भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
Sukhbir Badal Akali leaders 2 out of the party's primary Mambrship
Source:
INDIA NEWS CENTRE