Shamli police arrested 10 thousand prize criminal
शामलीः 10 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डा.रणवीर सिंह वर्मा,शामलीः पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दस हजार रूपये के इनामी को पुलिस ने अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रहीं है। प्रदेश के डीपीजी ने प्रदेश के सभी थाना प्रभारियों को वांछित और पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने के आदेश दे रखे है। रविवार को एसपी शामली दिनेश कुमार और सीओ कैराना राजेश कुमार तिवारी के निर्देशन में पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दस हजार रूपये के इनामी को मुखबिर की सूचना पर एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम प्रवेज पुत्र यामीन निवासी गांव गढ़ी दौलत बताया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रहीं है। थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने गांव के हीं याकूब पर 14 दिसंबर 2017 को जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में याकूब गंभीर रूप से घायल हो गया था। तभी से पकड़ा गया आरोपी फरार चल रहा था। दो माह पूर्व कोर्ट के आदेश पर आरोपी के घर की कुर्की कर ली गई थी। कुर्की के बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर चल रहा था।
Shamli police arrested 10 thousand prize criminal
Source:
INDIA NEWS CENTRE