ब्रेकिंग न्यूज़

शहीद उधम सिंह, तुम्हें शत-शत नमन

Shaheed Udham Singh share via Whatsapp

क्रांतीवीर उधम सिंह का जन्म पंजाब-प्रांत के ग्राम सुनाम (जनपद - संगरुर) में 26 दिसंबर 1899 को हुआ था। इनके पिता का नाम टहल सिंह था। वर्ष 1919 का जलियांवाला बाग का जघन्य नरसंहार उन्होंने अपनी आंखों से देखा था। उन्होंने देखा था कि कुछ ही क्षणों में जलियांवाला बाग खून में नहा गया और असहाय निहत्थे लोगों पर अंग्रेजी शासन का बर्बर अत्याचार और लाशों का अंबार। उन्होंने इसी दिन इस नरसंहार के नायक जनरल डायर से बदला लेने की प्रतिज्ञा की थी। प्रतिशोध की आग में जलते हुए यह नर-पुंगव दक्षिण-अफ्रीका तथा अमरीका होते हुए वर्ष 1923 में इंग्लैंड पहुंचा। वर्ष 1928 में भगतसिंह के बुलाने पर उन्हें भारत आना पड़ा। 1933 में वह पुन: लंदन पहुंचे। तब तक जनरल डायर मर चुका था, किंतु उसके अपराध पर मोहर लगाने वाला सर माइकल-ओ-डायर तथा लॉर्ड जेटलैंड अभी जीवित था। 13 मार्च 1940 को उन्हें अपने हृदय की धधकती आग को शांत करने का मौका मिला। उस दिन लंदन की एक गोष्ठी में दोनों अपराधी उपस्थित थे। उधमसिंह धीरे-धीरे चुपके से जाकर मंच से कुछ दूरी पर बैठ गए। सर माइकल-ओ-डायर जैसे ही भारत के विरुद्ध उत्तेजक भाषण देने के पश्चात मुड़े, उधमसिंह ने उस पर गोली दाग दी। वह वहीं ढेर हो गया। लॉर्ड जेटलैंड भी बुरी तरह घायल हो गया। सभा में भगदड़ मच गई पर उधम सिंह भागे नहीं। वह दृढ़ता से खड़े रहे और सीना तानकर कहा - माइकल को मैंने मारा है। मुकदमा चलने पर अदालत में अपना बयान देते हुए उन्होंने सपष्ट कहा था- यह काम मैंने किया माइकल असली अपराधी था। उसके साथ ऐसा ही किया जाना चाहिए था। वह मेरे देश की आत्मा को कुचल देना चाहता था। मैंने उसे कुचल दिया। पुरे 21 साल तक मैं बदले की आग में जलता रहा। मुझे खुशी है कि मैंने यह काम पूरा किया। मैं अपने देश के लिए मर रहा हूं। मेरा इससे बड़ा और क्या सम्मान हो सकता है कि मैं मातृभूमि के लिए अपने प्राण दे दूं। इस प्रकार उस मृत्युंजयी बलिदानी ने मातृभूमि के चरणों में हंसते-हंसते अपने प्राणों की भेंट चढ़ा दी। उनका बलिदान हमें देशभक्ति व राष्ट्रीय एकता की भावना की प्रेरणा देता रहेगा।

Shaheed Udham Singh
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





कर्मचारियों और पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, DA बढ़ाने का ऐलान, जाने कब से लागू होंगी बढ़ी दरें... --- प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत: मृतकों की हुई पहचान --- अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर हमला: सारे नारे फेल हो गए, अब चोरी-छिपे वक्फ बिल लाए हैं... --- MAHAKUMB: प्रयागराज जाने से पहले हो जाए सावधान, सभी जिलों में रेंग रहे वाहन... --- अचानक कैसे महामंडलेश्वर बनी ममता कुलकर्णी, एक्ट्रेस ने उठाया राज से पर्दा; बोलीं- 'सिर्फ 2 लाख --- Mahakumbh: वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर "operation Eleven" की शर्तों पर होगा स्नान, जाने क्या है ये ऑपरेशन --- UP: वसंत पंचमी पर चलेंगी 20 कुंभ स्पेशल ट्रेनें, 670 बसों से मिलेगी राहत: CM ORDER