इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: पंजाब सरकार की तरफ से किसान भवन में विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत ग्रप-डी के दृष्टिहीन 121 उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में भर्ती किया गया। यह विशेष समागम सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि केवल स्कूल शिक्षा विभाग से ही 88 कर्मचारियों को ग्रुप डी से संबंधित पदों के लिए भर्ती किया गया जबकि 33 पदों संबंधी भर्ती अन्य 22 विभागों में की गई है। यह सीधी भर्ती विशेष तौर पर विभिन्न विभागों के दृष्टिहीन उम्मीदवारों से संबंधित रिक्तियों के बैकलॉग को पूरा करने के लिए की गई है और इस समागम के दौरान चुने गए समस्त उम्मीदवारों को विभागों के मुखियों द्वारा मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिए गए। प्रवक्ता ने बताया कि करीब सात सौ उम्मीदवार वाक-इन-इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे और भर्ती की संपूर्ण प्रक्रिया सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग की निगरानी अधीन की गई। समागम में पहुंचे उम्मीदवारों को सेवादार, चौकीदार, सफाई सेवक, दफ्तरी व गेटकीपर आदि रिक्तियों की भर्ती के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए। इस भर्ती अभियान कार्यक्रम में श्री अनुराग अग्रवाल, प्रमुख सचिव सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, गुर लवलीन सिंह निदेशक और अन्य विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।