ब्रेकिंग न्यूज़

विधानसभा सत्र से पहले तेजस्वी यादव पर कार्रवाई होना लगभग तय

Action on Tazsvi Yadav before the assembly session is almost certain RJD & JDU MLAs to meet today separate meetings, Nitish kumar wants Tejaswi's resignation share via Whatsapp

RJD-JDU की बैठकें आज

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः बुधवार का दिन बिहार की राजनीति की लिए अहम साबित होने वाला है। राष्ट्रीय जनता दल पर तेजस्वी यादव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सहयोगी पार्टी जेडीयू की तरफ से दबाव लगातार बढ़ता जा  रहा है, तो महागठबंधन को लेकर भी लालू की परेशानी बढ़ चुकी है। नीतीश कुमार साफ कह चुके हैं कि तेजस्वी यादव पर खुद आरजेडी ही फैसला ले, ऐसे में आज जब 12 बजे से आरजेडी विधायकों की बैठक होगी, तो तेजस्वी यादव को बचाने के लिए आरजेडी जरूर नई रणनीतियों पर चर्चा करेगी। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  नीतीश कुमार चाहते हैं कि 28 जुलाई से पहले तेजस्वी मंत्रिमंडल से हट जाएं और इस बात को आरजेडी तक पहुंचा दिया गया है। इस मुद्दे पर भी आरजेडी की बैठक में फैसला होने की उम्मीद है, क्योंकि अगर आरजेडी तेजस्वी को पीछे नहीं खींचेगी, तो जेडीयू को ही बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। पिछली बैठक में आरजेडी ने कहा था कि वो तेजस्वी पर किसी भी हाल में कार्रवाई नहीं होने देगी, जिसके बाद से जेडीयू नेताओं ने नए सिरे से आरजेडी पर हमले बोले थे। वहीं, आरजेडी की बैठक के बाद ही जेडीयू की बैठक भी होने वाली है। शाम 5 बजे जेडीयू विधायक पटना में बैठक करेंगे, और माना जा रहा है कि आरजेडी की बैठक से निकली बातों पर ही जेडीयू की बैठक में भी चर्चा होगी और इसी दौरान तेजस्वी यादव के पद के साथ ही महागठबंधन पर भी फैसला हो सकता है। आरजेडी-जेडीयू की ये बैठकें अलग अलग समय पर होंगी। पर दोनों ही बैठकों में महागठबंधन और तेजस्वी यादव के ही छाए रहने पर बातचीत होगी। वैसे भी आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव और उनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार के आरोपों के चलने लगातार निशाने पर है और उनकी बेटी पर हुई ईडी की हालिया कार्रवाई के बाद उनपर भी तेजस्वी को पद से हटाने का दबाव पड़ रहा है। तेजस्वी पर बेनामी संपत्ति के मामले में केस चल रहा है और बीजेपी लगातार सरकार पर तेजस्वी को लेकर हमलावर रही है। ऐसे में नीतीश कुमार पर भी सीधी कार्रवाई का दबाव बन रहा है, पर नीतीश कुमार ने अपनी आखिरी रणनीति के तहत गेंद आरजेडी के पाले में डाल दी है। ऐसे में आरजेडी की बैठक से ही महागठबंधन का भविष्य भी तय होने वाला है। वैसे भी जेडीयू नेता साफ कह चुके हैं कि तेजस्वी को अपनी बेगुनाही खुद साबित करनी होगी। पर तेजस्वी कोई भी सफाई देने के मूड में नजर नहीं आ रहे। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिंदगी भर भ्रष्टाचार से परे रहकर राजनीति की है। पर तेजस्वी पर लगे आरोपों के बाद उन्हें भ्रष्टाचार को लेकर काफी कुछ सुनना पड़ रहा है। ऐसे में नीतीश कुमार चाहते हैं कि खुद आरजेडी ही तेजस्वी पर फैसला ले।

Action on Tazsvi Yadav before the assembly session is almost certain RJD & JDU MLAs to meet today separate meetings, Nitish kumar wants Tejaswi's resignation
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय