पूरा इलाका कांग्रेस व सपा के झंडों से पटा
इंडिया न्यूज सेंटर, बनारसः वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा रोड शो के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव का मेगा रोड शो कचहरी अंबेडकर चौराहा से शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के झंडों से पुरा इलाका पट गया है। दोनों ही दलों के समर्थक उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं, रोड शो ताज होटल पहुंच गया है। रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ से सीएम अखिलेश और राहुल गांधी बेहद उत्साहित हैं। रोड शो में अभी डिंपल यादव शामिल नही हुई है, लेकिन आगे वह भी रोड शो में शामिल होंगी। उधर, रोड शो के दौरान इमलाक कालोनी के पास सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में हल्की झड़प भी हुई। बता दें कि राहुल भी काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। बता दें कि कचहरी के सामने अधिवक्ताओं की ओर से रोड शो का स्वागत होगा। कचहरी से लेकर गोदौलिया गिरजाघर चौराहे तक छह स्थानों पर प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। इससे पहले भदोही और बनारस के दो जनसभाओं में सीएम अखिलेश ने कहा कि भदोही में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी से उनके तीन साल के काम का हिसाब मांगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले तीन साल में कोई काम नहीं किया है। इसलिए हिसाब देने से कतरा रहे हैं। आरोप लगाया कि समाजवादियों से पीएम मोदी डरे हुए हैं, इसलिए बनारस में तीन दिन से रुके हुए हैं। उन्होने कहा कि सपा सरकार बनने पर हर गरीब महिला को एक हजार रुपये पेंशन दिया जाएगा। कहा कि नौजवान, किसान, बुनकर हमारे साथ हैं, हम जरूर चुनाव जीतेंगे। महिलाओं के हूजुम से खुश सीएम अखिलेश ने कहा कि जहां महिलाओं का हुजूम हो उसकी सरकार बनती है। ज्ञानपुर के पूर्व सपा विधायक विजय मिश्र के बारे में कहा कि यह बहुत अजीब इंसान है, इनसे पैसे ले लेना पर वोट मत देना।