VAJRA CORPS CELEBRATES VIJAY DIWAS
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः भारतीय सशस्त्र बलों के स्वर्णिम पल, जो 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय के रूप में आया, को पुनः स्मरण करते हुये वज्र कोर ने 16 दिसम्बर 2019 को विजय दिवस मनाया । पाकिस्तान पर यह ऐतिहासिक विजय भारतीय सेनाओं के अतुल्य एवं अदम्य साहस और शौर्य का प्रतीक है । इस युद्ध को भारतीय सेना ने निस्वार्थ भाव से, एक महान लक्ष्य की प्राप्ति - पूर्वी पाकिस्तान के लोगों को मुक्ति दिलाने के लिये लडा । वज्र कोर ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पश्चिमी सीमा पर अपने लक्ष्यों को पूरी शक्ति एवं वेग द्वारा हासिल किया । युद्ध के दौरान वज्र कोर ने अपने कर्तव्य क्षेत्र डेरा बाबा नानक, बुर्ज फतेहपुर और सहजरा में शत्रु को पीछे खदेडा। गर्वित राष्ट्र ने देश के प्रति निस्वार्थ सेवा भाव एवं अदम्य साहस के लिये वज्र कोर के योद्धाओं को 09 महावीर चक्र, 50 वीर चक्र और अनेक अन्य पदकों से सम्मानित किया ।लेफ्टिनेट जनरल संजीव शर्मा, जी.ओ.सी, वज्र कोर, युद्ध के महानायकों एवं वरिष्ठ सेवारत एवं सेवानिवृत अधिकारियों ने वज्र शौर्य स्थल पर शहीदों को श्रद्वाजंलि अर्पित की ।