ब्रेकिंग न्यूज़

रेलवेः सैनिक एक्‍सप्रेस सप्‍ताह में तीन दिन के स्‍थान पर प्रतिदिन चलेगी

Railways: Sainik Express will run daily instead of three days a week share via Whatsapp

Railways: Sainik Express will run daily instead of three days a week


रेलवे न्यूज डेस्कः रेलवे ने सैनिक एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन से बढ़ाकर प्रतिदिन करने का फैसला किया है। यही नही यह गाड़ी अब सराय रौहिला स्टेशन की से न चलकर अब दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी। 

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि  दिनॉंक 13.05.2022 से 14021/14022 सैनिक एक्‍सप्रेस सप्‍ताह में तीन दिन के स्‍थान पर प्रतिदिन चलेगी। यह रेलगाड़ी दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला के स्‍थान पर दिल्‍ली जं0 से चलेगी। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि  दिनॉंक 13.05.2022 से 14021/14022 जयपुर-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-जयपुर सैनिक एक्‍सप्रेस सप्‍ताह में तीन दिन के स्‍थान पर प्रतिदिन चलेगी/ तथापि दिनॉंक 13.05.2022 से यह रेलगाड़ी दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला के स्‍थान पर दिल्‍ली जं0 से चलेगी । दिल्‍ली जं0 पर अपनी यात्रा समाप्‍त करेगी ।  

 

रेलगाड़ी संख्‍या 14022 जयपुर- दिल्‍ली जं0 सैनिक एक्‍सप्रेस जयपुर से रात्रि 08.40 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 06.00 बजे दिल्‍ली जं0 पहुँचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्‍या रेलगाड़ी संख्‍या 14021 दिल्‍ली जं0-जयपुर  सैनिक एक्‍सप्रेस दिल्‍ली जं0  से रात्रि 11.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 08.20 बजे जयपुर  पहुँचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी धार का बाला जी, चौमूं समौद, गोविंदगढ़ मलक, रींगस, पलसाना, सीकर, नवलगढ़, डूंडलोड, मुकंदगढ, नूआ, झुंझनु, रत्‍नशहर, चिड़ावा, सूरजगढ़, लोहारू, महेन्‍द्रगढ़, कनीना खास, डहिना जैनाबाद, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गुडगॉंव,दिल्‍ली छावनी तथा दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

दिनांक 12.05.2022 को 04022 सीकर-दिल्‍ली जं0 की उदघाटन सेवा का संचालन  प्रतिदिन चलने की उदघाटन सेवा के अवसर पर 04022 सीकर-दिल्‍ली जं0 स्‍पेशल एक्‍सप्रेस दिनांक 12.05.2022 को सीकर से सांय 07.00 बजे प्रस्‍थान करके मध्‍यरात्रि 01.15 बजे दिल्‍ली जं0 पहुँचेगी । मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी नवलगढ़, डूंडलोड मुकंदगढ, नूआ, झुंझनु, रत्‍नशहर, चिड़ावा, सूरजगढ़, लोहारू, महेन्‍द्रगढ़, कनीना खास, डहिना जैनाबाद, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गुडगॉंव,दिल्‍ली छावनी तथा दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला स्‍टेशनों पर ठहरेगी । 

------

Railways: Sainik Express will run daily instead of three days a week
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





कर्मचारियों और पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, DA बढ़ाने का ऐलान, जाने कब से लागू होंगी बढ़ी दरें... --- प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत: मृतकों की हुई पहचान --- अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर हमला: सारे नारे फेल हो गए, अब चोरी-छिपे वक्फ बिल लाए हैं... --- MAHAKUMB: प्रयागराज जाने से पहले हो जाए सावधान, सभी जिलों में रेंग रहे वाहन... --- अचानक कैसे महामंडलेश्वर बनी ममता कुलकर्णी, एक्ट्रेस ने उठाया राज से पर्दा; बोलीं- 'सिर्फ 2 लाख --- Mahakumbh: वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर "operation Eleven" की शर्तों पर होगा स्नान, जाने क्या है ये ऑपरेशन --- UP: वसंत पंचमी पर चलेंगी 20 कुंभ स्पेशल ट्रेनें, 670 बसों से मिलेगी राहत: CM ORDER