इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊः उत्तर प्रदेश के सात जिलों की 40 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ है। यूपी चुनाव के अंतिम चरण में 7 जिलों की 40 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण की 3 विधानसभा सीटें (दुद्धी, राबर्ट्सगंज और चकिया) नक्सल प्रभावित इलाकों में आती हैं , इस वजह से यहां मतदान शाम 4 बजे ही समाप्त कर दिया जाएगा जबकि बाकि 37 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे तक होगा। इन जिलों में हो रहा है चुनाव- इस चरण में गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर की विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. अंतिम चरण के मतदान के चलते 7 जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस चरण में कुल वोटर्स की संख्या 1 करोड़, 41 लाख, 88 हजार, 233 हैं. इनमें 76 लाख, 87 हजार 816 मतदाता पुरुष हैं जबकि 64 लाख, 99 हजार, 711 महिलाएं शामिल हैं. इस चरण में बेहतर वोटिंग के उद्देश्य से कुल 14 हजार 458 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इस चरण में बीजेपी 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि चार-चार सीटें उसने अपने सहयोगी अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को दी हैं. बीएसपी ने सभी 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. सपा ने 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं तो कांग्रेस बाकि बची 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
यूपी विधानसभा चुनावों के आखिरी चरण में यूं तो कुल 535 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन, फिर भी सबकी नजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की वाराणसी दक्षिण सीट पर टिकी हुई है. आपको बता दें कि, वाराणसी दक्षिण से बीजेपी के उम्मीदवार हैं नीलकंठ तिवारी. कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। राजेश मिश्रा जबकि बीएसपी ने यहां से चुनावी मैदान में राकेश त्रिपाठी को उतारा है।
तीन सीटों पर चार बजे तक ही मतदान- विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में नक्सलवाद से प्रभावित तीन विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान होगा. प्रदेश अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पांडेय ने बताया कि इनमें सोनभद्र जिले के राबट्र्सगंज व दुद्धी (अनुसूचित जनजाति) तथा चंदौली का चकिया (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।