राजकुमार रहेजा, मुजफ्फरनगरः उत्तरप्रदेश में मोदी का जादू जमकर चला है, मोदी के साथ यूपी का हर वर्ग के मतदाताओं ने खुलकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। 403 सीटों में से 325 का जादूई आंकडा पार किया है। यही नही 75 जिलों में 31 जिलों में केवल कमल ही खिला है। अगर हम मुजफ्फरनगर की बात करें तो छह विधानसभा सीटों पर भाजपा का परचम लहराया है। मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व को स्वीकार करते हुए भाजपा को हाथोहाथ लिया । प्रदेश की 403 सीटों में से 325 सीटों पर भाजपा व उसके सहयोगी दलों के प्रत्याशी जीतने में कामयाब रहे। भाजपा की ऐसी आंधी चली कि जनपद मुजफ्फरनगर की सभी छह सीटों पर पार्टी प्रत्याशी विजयी हो गये। शामली जनपद में भी थानाभवन व शामली सीट पर भाजपा प्रत्याशी विजयी रहे, हालांकि कैराना से भाजपा की प्रत्याशी मृगांका सिंह को हार का सामना करना पडा। वहां पर सपा के नाहिद हसन ने अपनी सीट बचाने में कामयाबी हासिल कर ली।
मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र
उम्मीदवार का नाम पार्टी मत
कपिलदेव अग्रवाल भाजपा 97838
गौरवस्वरुप बांसल समाजवादी 87134
राकेश कुमार शर्मा बसपा 21038
पायल माहेशवरी राष्ट्रीय लोकदल 5640
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------बुढाना विधानसभा क्षेत्र
उमेश मलिक भाजपा 97781
प्रमोद त्यागी समाजवादी 84580
सैयदा बेगम बसपा 30034
योगराज सिंह राष्ट्रीय लोकदल 23732
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र
प्रमोद उत्वल भाजपा 77491
दीपक कुमार कांग्रेस 66238
अनिल कुमार बसपा 46401
छोटी राष्ट्रीय लोकदल 8227-
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र
अवतार सिंह भडाना भाजपा 69035
लियाकत अली समाजवादी 68842
नवाजस आलम खान बसपा 39689
मिथलेशपाल राष्ट्रीय लोकदल 22751
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
चरथावल विधानसभा क्षेत्र
विजय कुमार कश्यप भाजपा 82046
मुकेश कुमार चौधरी समाजवादी 58815
नूरसलीम राणा बसपा 47704
सलमान जैदी राष्ट्रीय लोकदल 14442
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
खतौली विधानसभा क्षेत्र
विक्रम सिंह भाजपा 94771
चंदन सिंह चौहान समाजवादी 63397
सिवान सिंह सैनी बसपा 37380
शहनवाज राणा राष्ट्रीय लोकदल 12846
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BJP in Muzaffarnagar 6 seats with BJP's historic victory in UP
Source:
INDIA NEWS CENTRE