इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: अगर आप कुंवारे हैं, बालिग भी हैं लेकिन आपने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया तो जरा जल्दी करें, क्योंकि आधार कार्ड की असली जरूरत तो अब पड़ेगी। दरअसल, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक ऐसा मंदिर है, जहां आधार कार्ड के बिना शादी नहीं होगी। इस प्रसिद्ध गोलू देवता मंदिर में शादी करने लिए आधार कार्ड जरूरी होगा। मंदिर प्रशासन का कहना है कि वह अब यहां होने वाली शादियों से पहले व्यक्ति की पहचान के लिए आधार कार्ड की मांग करेगा ताकि नाबालिग बच्चों की शादी रोकी जा सके। आधार कार्ड के अलावा पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों को पर्याप्त नहीं माना जाएगा। मंदिर के पुजारी ने बताया कि हर साल यहां बड़ी संख्या में शादियां संपन्न कराते हैं, तो ऐसे में विवाहित जोड़े का नाम और एड्रेस को जांचना मुश्किल हो जाता है। कई प्रेमी जोड़े दूसरे राज्यों से भी यहां शादी के लिए आते हैं, इस स्थिति में यह मालूम करना कि प्रेमी जोड़ा शादी के लिए बालिग है या नहीं, मुश्किल है। कई बार यहां ऐसे भी केस आए हैं, कुछ नाबालिग जोड़े यहां शादी के लिए आए और बाद में भाग गए।