Peaceful voting in Muzaffarnagar
मुज़फ्फरनगर में 5 बजे तक 66.66 फीसदी मतदान हुआ
नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः 2019 लोकसभा चुनाव के महापर्व की आज से शुरुआत हो गई है। प्रथम चरण में हो रहे चुनाव में उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर पर जहाँ हर किसी की निगाहे टिकी हुई है ,तो वही किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जनपद में बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स को तैनात की गई है। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए 15 हज़ार पुलिस कर्मी 22 कंपनी पैरा मिलट्री फ़ोर्स और 7 कंपनी पीएससी की लगाई गई है। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान के लिए चुनाव कर्मियो ने भी अपनी अपनी कमान संभाल ली है। एसएसपी सुधीर कुमार की माने तो जनपद में चुनाव सम्पन होने के बाद भी पुलिस फ़ोर्स किसी भी घटना से निपटने के लिए तैनात रहेगी। जनपद मुजफ्फरनगर में 66.66 फीसदी मतदान हुआ है। सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत में 2014 के मुकाबले अबकी बार मतदान कम हुआ है। लेकिन गाजियाबाद में 2014 की अपेक्षा इस बार अधिक हुआ है। लेकिन गौतमबुद्धनगर में .23 फीसदी कम हुआ है।
#मुख्य निर्वाचन अधिकारी-
वोटिंग परसेंटेज 2014 व 2019( till 6:00 pm)
सहारनपुर- 2014- 74.23% - 2019(till 6:00pm)- 70.68%
कैराना- 2014- 73.05% - 2019(till 6:00pm)- 62.01%
मुजफ्फरनगर- 2014- 69.64% - 2019(till 6:00pm)- 66.66%
बिजनौर- 2014- 67.83% - 2019(till 6:00pm)- 65.04%
मेरठ- 2014- 63.15% - 2019(till 6:00pm)- 63%
बागपत- 2014- 66.97% - 2019(till 6:00pm)- 63.9%
गाज़ियाबाद- 2014- 56.98% - 2019(till 6:00pm)- 57.6%
गौतमबुद्ध नगर - 2014- 60.38% - 2019(till 6:00pm)- 60.15%
Total- 2014- 65.76% - 2019(till 6:00pm)- 63.69%