कहा- नहीं करेंगे बदले की राजनीति
इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः कांग्रेस को पंजाब सूबे में भारी विजय दिलाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया है। ऐसे में वो 16 मार्च को राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि बदले की राजनीति नहीं करूंगा। राज्यपाल से मिलने के बाद कैप्टन अमरेंद्र बोले, जीत के बाद पीएम मोदी से बात हुई थी, प्रधानमंत्री ने भरोसा दिया है कि पंजाब को जिस तरह की मदद चाहिए, सरकार देगी। वहीं, सुखबीर सिंह बादल ने भी कैप्टन साहब और उनकी पार्टी को बधाई दी। वो बोले कि एक जिम्मेदार विपक्ष की तरह हम पंजाब को हर तरह से सपोर्ट करेंगे। पंजाब में 117 सीटों में से 77 पर कांग्रेस के जीतने का सबसे ज्यादा श्रेय कैप्टन अमरिंदर सिंह को ही दिया जा रहा है। सीएम पद की शपथ लेने से पहले कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि यदि जांच में किसी का नाम आता है तो हम उसे देखेंगे। ड्रग्स कारोबार चलाने के आरोपों से घिरे निवर्तमान मंत्री बिक्रम मजीठिया पर कार्रवाई के सवाल के जवाब में अमरिंदर सिंह ने यह बात कही।