इंडिया न्यूज सेंटर, मनालीः मनाली के बाम तट मार्ग गजां गांव में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश की वजह से कई सड़कें बह गई और कुछ नाले में तब्दील हो गई। तेज़ पानी के बहाव से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है। बादल फटने के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी के बहाव के चलते कई डंगे तक बह गए हैं, जिससे मकानों पर खतरा बना हुआ है। इस बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। यह घटना रात करीब 2 बजे हुई। वहीं इस बाढ़ से लोग सहमे हुए हैं और वह घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। उधर, प्रशासन ने पीड़ित लोगों को फौरी राहत प्रदान की है।
Clouds flowing like sand from cloudburst near Manali
Source:
indianews centre