वरुण आर्य, नई दिल्लीः भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए है। यह जानकारी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दी है। बता दें, रवि किशन सुबह 10 बजे दिल्ली स्थित पार्टी ऑफिस में अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए है। गौरतलब है कि रवि किशन 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से चुनाव लड़े थे, लेकिन बीजेपी के केपी सिंह से हारे थे। रवि किशन को 42,759 तो केपी सिंह को 36,7,149 वोट मिले थे। उस समय रवि ने कहा था कि वह राजनीति नहीं, बल्कि काम करने के लिए चुनाव मैदान में आए हैं। उनका यह भी कहना था कि वह सियासत को नहीं जानना चाहते, क्योंकि अगर वह इसे जान गए तो खत्म हो जाएंगे।