इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: भारतीय वायु सेना द्वारा देशभर में एयरमैनों की भर्ती के लिए टेस्ट अगले साल फरवरी में लिया जाएगा। भारतीय वायुसेना की तरफ से प्राप्त हुए अधिकारित पत्र के अनुसार टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 सिंतबर तक कर सकते हंै। इस संबधी जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अत्याधिक जानकारी के लिए www.airmenselection.gov.in पर जाकर जानकारी हासिल की जा सकती है। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाइन भरे हुए फार्म का रंगीन प्रिंट आऊट ए-4 साइज पर निकालकर वेबसाइट में दिए गए पते पर 13 अक्तूूबर तक साधारण डाक द्वारा प्राप्त किए जा सकेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि गलत भरे हुए आवेदन पत्र रद्द कर दिए जाएंगे और पेपर देने के लिए ऑनलाइन ई मेल द्वारा प्राप्त किए गए प्रोविजनल एडमिट कार्ड लिखित परीक्षा देने के लिए आखिरी पैमाना नहीं होंगे। यदि भरे गए फार्म की चेकिंग करने में गलत सूचना गई तो उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
Tests to recruit airmen in the IAF in February
Source:
INDIA NEWS CENTRE