इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादूनः मानसून से पहले हो रही बारिश ने उत्तराखंड के जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। सुबह से हो रही बारिश से देहरादून के कई इलाकों में पानी घुस आया है जबिक बद्रीनाथ हाइवे आठ घंटे तक बाधित रहा। वहीं गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ व हेमकुंड यात्रा सुचारू ढंग से चल रही है। राजधानी देहरादून में बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत तो दी, लेकिन परेशानी भी खड़ी कर दी। आंधी और मूसलाधार बारिश के चलते लोगों को जलभराव व बिजली गुल होने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
उधर, रात करीब 12 बजे के बाद लामबगड़ में भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया। ऐसे में सड़क के दोनों तरफ यात्रियों को रास्ता खुलने का इंतजार करना पड़ा। सुबह करीब सवा आठ बजे मार्ग से मलबा हटाकर यातायत सुचारु किया गया।