इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादूनः उत्तराखंड के सबसे बड़े चार धामों में शामिल बद्रीनाथ-केदारनाथ की मंदिर समिति के पूर्व पुजारी और सीईओ पर मुंबई निवासी एक साध्वी महिला ने बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह और बद्रीनाथ के पूर्व रावल विष्णु प्रसाद नंबूदरी ने उनसे छेड़छाड़ की थी। पूर्व रावल इस वक्त कुन्नूर (केरल) में हैं और वह 1992 से 2002 तक बद्रीनाथ के रावल थे। साध्वी ने अपने बयान में कहा है कि वह संन्यासी है और 1980 से 1994 तक हर वर्ष बद्रीनाथ की यात्रा करती थीं। इस दौरान विष्णु प्रसाद नंबूदरी उनसे छेड़छाड़ करता था। उसने कई बार विवाह का प्रस्ताव भी रखा, लेकिन संन्यासी होने के कारण उन्होंने इन्कार कर दिया। यही नहीं, साध्वी ने उन पर संपत्ति पर कब्जे के प्रयास का आरोप भी लगाया है। साध्वी का आरोप है कि वहां के तत्कालीन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भी शिकायत पर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन अब इस मामले में सबूत इकट्ठा करने के लिए पुलिस टीम जल्द मुंबई रवाना होगी। इसके बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ और गिरफ्तारी की जाएगी।चमोली पुलिस ने महिला की शिकायत पर बदरीनाथ थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 120बी, 354, 364, 506, 509 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।