इंडिया न्यूज सेंटर, हरिद्वारः
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि अगले एक-दो साल देश का सबसे बड़ा स्वदेशी ब्रांड पतंजलि होगा। पतंजलि का मकसद पैसा कमाना नहीं है। चैरेटी करना है। हम शिक्षा, अनुसंधान और गो-संवर्धन के लिए यह चैरिटी कर रहे हैं। हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में सालाना कॉन्फ्रेंस करते हुए बाबा ने पतंजिल की टर्न ओवर के बारे में बताते हुए कहा कि पतंजिल का पिछले साल 10 हजार करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर रहा। साथ ही बाबा ने कहा कि अब उनकी तैयारी जम्मू में भी प्लांट लगाने की है। राम देव ने कहा कि हम गौमूत्र छिपाकर नहीं बेचते हैं। प्रेस कांफ्रेस में रामदेव ने बताया कि पिछले साल गाय के देसी घी से एक हजार चार सौ करोड का टर्न ओवर हुआ है।
उनके मुताबिक दंतकाति से नौ सौ चालीस करोड का टर्न ओवर, केश कांति से 825 करोड़ टर्न ओवर, एलोवेरा जेल से एक सौ 55 करोड और एलोवेरा जूस तीन सौ 27 करोड का टर्न ओवर प्राप्त हुआ है।
Where to go for Patanjali's turn over
Source:
INDIANEWSCENTRE