19 TEHSILDARS AND 18 NAIB TEHSILDARS TRANSFERRED
Three Tehsildars promoted as District Revenue Officers
3 तहसीलदारों को जिला राजस्व अधिकारी के तौर पर तरक्की
इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़: पंजाब के राजस्व मंत्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया की स्वीकृति के बाद राजस्व विभाग ने 19 तहसीलदारों और 18 नायब तहसीलदारों के तबादले और तैनातियां की हैं। इसके साथ ही 3 तहसीलदारों को जिला राजस्व अधिकारी के तौर पर तरक्की दी गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि तहसीलदार संजीव कुमार को पटियाला से बदल कर मोहाली, परवीन कुमार को डेरा बस्सी से पटियाला, नवप्रीत सिंह शेरगिल्ल को नवांशहर से डेरा बस्सी, जसपाल सिंह बराड़ को मोहाली से अजनाला, आदित्य गुप्ता को टी.ओ.एस.डी. जालंधर से नवांशहर, रमनदीप कौर को धरमकोट से विजीलैंस सैल और अतिरिक्त प्रभार लेबर कमिश्नर, पवन कुमार को गुरू हरसहाए से धरमकोट, परमिन्दर सिंह को लेबर कमिशनर से बदल कर पाइल, करन गुप्ता को संगरूर से खन्ना, भुपिन्दर सिंह -2 को निहाल सिंह वाला से रायकोट, सुशील कुमार शर्मा को जलालाबाद से चमकौर साहिब, संधूरा सिंह को सरदूलगढ़ से कोटकपूरा, सुखराज सिंह ढिल्लों को तलवंडी साबो से जैतो, गुरजिन्दर सिंह को चमकौर साहिब से फतेहगढ़ साहिब, हरबंस सिंह को पातड़ां से मलोट, मनजीत सिंह भंडारी को मलोट से पातड़ां, सुखपिन्दर कौर को पाइल से मोरिंडा, हरजीत सिंह को कोटकपूरा से सुनाम और रवीन्द्र कुमार बांसल को फतेहगढ़ साहिब से निहाल सिंह वाला में लगाया गया है। उधर नायब तहसीलदार सुरिन्दरपाल सिंगला को लक्खेवाली से तलवंडी साबो, परवीन कुमार को बुढलाडा से मोगा, सुरिन्दर कुमार को मोगा से बुढलाडा, परमजीत सिंह को गमाडा मोहाली से ज़ीरकपुर, सुखविन्दरपाल को दूधन साधा से डेरा बस्सी, करमजीत सिंह को डेरा बस्सी से दूधन साधा, चंद्र मोहन को चोहला साहिब से सुलतानपुर लोधी, सुखवीर कौर को सुलतानपुर लोधी से चोहला साहिब, पवन कुमार को माहिलपुर से भुलत्थ, गुरसेवक चंद को भुलत्थ से नकोदर, राम चंद को नकोदर से माहिलपुर, जनक राज को रमदास से डेरा बाबा नानक, बख्शीस सिंह को डेरा बाबा नानक से रमदास, गोपाल शर्मा को धार कलाँ से दीनानगर, हरनेक सिंह को राजपुरा, गुरमीत सिंह मिचरा को राजपुरा से खनौरी, के.के. मित्तल को अहमदगढ़ से संगरूर और सन्दीप कुमार को संगरूर से अहमदगढ़ लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जिन 3 तहसीलदारों को तरक्की देकर जिला राजस्व अधिकारी लगाया गया है उनमें राजीव पाल को मोगा, विपन भंडारी को शहीद भगत सिंह नगर और जसवंत सिंह को गुरदासपुर में तैनात किया गया है।