Preparing to check counterfeit medicines, Bar Codes will be printed on the packets
बिजनेस डेस्कः नकली दवाओं के खतरे को रोकने के लिए सरकार दवा कंपनियों के लिए 300 तरह के दवाओं के फॉर्मूलेशन पैकेज पर बार कोड प्रिंट करना अनिवार्य करने जा रही है। दवाओं के पैकेज पर बारकोड अनिवार्य करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि दवाओं के पैकेट्स की स्कैनिंग करने पर विनिर्माण लाइसेंस और बैच नंबर जैसी जानकारी प्राप्त की जा सके। बता दें कि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक रूल्स 1945 में संशोधन के बाद तीन सौ तरह के दवाओं के फॉर्म्यूलेशन पैकेज पर बार कोड छापने के नियम अगले साल मई से लागू हो जाएंगे।
एक आधिकारिक सूत्र ने मीडिया को बताया है कि जिन तीन सौ दवाओं की पैकेजिंग पर बार कोड छापे जाने हैं उनका एक बड़ा हिस्सा ज्यादातर काउंटर पर खरीदा जाता है। ऐसे में उनके पैकेट्स पर बार कोड छपने से नकली दवाओं के रोकथाम में मदद मिलेगी। इस संशोधन का उद्देश्य नकली दवाओं की आपूर्ति को रोकना और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करना है।