Two vicious vehicle robbers arrested, three cars recovered from possession
सोनू शर्मा, गौतमबुद्धनगरः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा के नेतृत्व मे जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के अन्तर्गत शनिवार को नोएडा के थाना सैक्टर 39 पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी सैक्टर 125 नोएडा के गेट नंबर 4 के पास से दो वाहन चोर/लुटेरो मोहित अवाना पुत्र हृदय अवाना, काले पुत्र लीलू निवासी ग्राम असगरपुर थाना एक्सप्रैस वे जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये आरोपीयों के कब्जे से पुलिस ने एक वैगनआर कार, एक स्विफ्ट कार और एक सैन्ट्रो कार बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर/लुटेरे है। गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।
Two vicious vehicle robbers arrested, three cars recovered from possession
Source:
INDIA NEWS CENTRE