Two vicious vehicle thieves arrested with three motorcycle stolen and one scooter recovered from possession
सोनू शर्मा, गौतमबुद्धनगरः आज थाना फेस टु की पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों शातिर चोरों की निशानदेही से निशानदेही से चोरी की तीन मोटरसाईकिल, एक स्कूटी और दो चाकू बरामद किये हैं। दोनों चोर शातिर किस्म के है, और जनपद में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। दोनों की शिनाख्त इमरान पुत्र इकबाल, मोहित पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी पिलुआ जिला एटा के रुप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज आगे की कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने दोनों अपराधियों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है।
Two vicious vehicle thieves arrested with three motorcycle stolen and one scooter recovered from possession
Source:
INDIA NEWS CENTRE