ब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी व एसएसपी ने शिव चैक पर किया कांवड कंट्रोल रूम का विधिवत शुभारम्भ

District Collector and SSP inaugurated Kawad Control Room on Shiv Chowk share via Whatsapp

District Collector and SSP inaugurated Kawad Control Room on Shiv Chowk


सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन की निगरानी में कावड यात्रा सम्पन्न कराई जाएगीः जिलाधिकारी 


जिलाधिकारी व एसएसपी ने पैदल भ्रमण कर परखी कांवड मार्ग की व्यवस्थाएं

नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,  नगर अध्यक्ष पालिका अंजु अग्रवाल, एस0एस0पी0 अभिषेक यादव ने आज शहर के सबसे व्यस्तम शिव चौकक पर कांवड कंट्रोल रूम का विधिवत शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि श्रदालू बडी संख्या में जनपद से गुजरेगें। हर गतिविधि पर पुलिस एवं प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान जनपद से गुजरने वाले श्रद्वालुओं के लिए सभी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की गई है। उन्होने कहा कि सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन की निगरानी में कावड यात्रा सम्पन्न कराई जायेगी। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि शिव चौक पर कंट्रोल रूम में खोया पाया, केंद्र भी बनाया गया है। जिससे कांवडियों के बिछडने पर इस कंट्रोल रूम मे सम्पर्क कर बिछडे हुए कांविडयों की सहायता की जायेगी।  जिलाधिकारी ने बताया कि कांवड यात्रा को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए जनपद को छोटे-छोटे सैक्टर में विभाजित किया गया है। उन्होने कहा कि सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में एम्बुलेंस की स्थिति, 102/108 कहां पर स्थित है तथा 100 डाॅयल की लोकेशन का भी पता रखे। उन्होने कहा कि साफ-सफाई के लिए विशेष ध्यान रखा जायेगा। उन्होने बताया कि होटल व ढाबों में श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए रेट लिस्ट चस्पा करा दी गई है तथा एफडीए की टीम लगातार सतर्क निगरानी बरतने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी कांवडिये की आकस्मिक रूप से बीमार होने की दशा पर तत्काल एम्बुलैंस से अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। उन्होनें कहा कि जिले में चिकित्सा शिविर पर्याप्त मात्रा में लगाये गये है तथा सभी शिविरों में चिकित्सक सभी जीवन रक्षक दवाईयां के साथ उपस्थित रहेगे। जिलाधिकारी ने बताया कि कांडियो की सुरक्षा के लिए शिव चैक सहित शहर में विभिन्न स्थानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये गये है  जो कि 24 घण्टे काम करेगे। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में स्थापित सी0सी0टी0वी0 कैमरे यथावत अन्य स्थानो पर नजर रखेगे तथा पुलिस की नजर हर कैमरे पर रहेेगी। उन्होने कहा कि इस कंट्रोल रूम पर संबधित अधिकारी 24 घण्टे मौजूद रहेगे। जिलाधिकारी व एसएसपी ने शिव चैक से अहिल्या बाई चौक तक पैदल भ्रमण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा ड्रोन के माध्यम से भी लिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, ई ओ नगर पालिका सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

District Collector and SSP inaugurated Kawad Control Room on Shiv Chowk
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय