Beneficiaries of beneficiary families and beneficiaries of welfare schemes re-survey
सोनू शर्मा,गौतमबुद्धनगरः जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को अवगत कराया है कि प्रदेश में संचालित लाभार्थी परक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित पात्र लोगों को उपलब्ध कराने हेतु पुनः सर्वेक्षण कराया जाएगा। यह सर्वेक्षण जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में एक अगस्त से आठ अगस्त के बीच कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता की 8 योजनाएं जिसमें पति के मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था एवं किसान पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, अंत्योदय राशन कार्ड एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना सम्मिलित है। इनके पात्र लाभार्थियों का पुनः सर्वेक्षण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि शासन की प्राथमिकता है कि ऊपर दी गई योजनाओं के पात्र कोई भी लाभार्थी सरकारी लाभ से वंचित ना रहे। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों का आह्वान किया है कि उक्त सर्वेक्षण में सम्मिलित होकर योजना का लाभ प्राप्त करें और सर्वे करने वाले सरकारी कर्मचारियों का सहयोग करें।