-पेस्ट बना लगाएं चेहरे पर
इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर:
चमकदार चेहरा पाने की ख्वाहिश हर किसी की होती है। चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लड़कियां ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जिससे कई बार स्किन को फायदा होने की बजाय नुकसान पहुंचता है। एेसे में घरेलू उपायों को अपनाएं। स्किन के लिए मूली के बीज भी बहुत फायदेमंद है। इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते है। आज हम आपको मूली के बीज से बना एक पैक बताने जा रहे है। इसका इस्तेमाल करके आप ग्लोइंग स्किन पा सकते है।
एेसे बनाएं पैक
सबसे पहले मूली के बीज को 20-25 मिनट के लिए पानी में भिगो कर रख दें। फिर इन्हें मिक्सी में बारीक पीस कर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने पर साफ पानी से धो लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से किसी भी तरह के निशान और मुंहासे दूर हो जाते है।
ध्यान में रखें यह बात
कई बार इस पेस्ट को लगाने पर हल्की जलन और लाल निशान भी आ जाते है लेकिन इससे परेशान न हो। थोड़ी देर बाद चेहरा फिर से सामान्य हो जाएगा।
The face of the radish keeps the beauty of the face
Source:
INDIANEWSCENTRE