इंडिया न्यूज सेंटर,पटनाः बिहार में जेडीयू-आरजेडी का महागठबंधन टूटने के बाद लालू प्रसाद यादव नीतीश पर बिफर गए है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि गांव-गांव के लोग नीतीश जी के इस फैसले से नाराज हैं। गांव-गांव में कार्यकर्ता नाराज हैं। नीतीश सत्ता के लालची कुर्सी के लिए प्रदेश व महागठबंधन को धोखा दे गए है। लालू यादव ने नीतीश पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में जो हुआ उस पूरे मामले को ले करके हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। हम बहुमत साबित करने का दावा करना चाहते थे, लेकिन विधायकों को रातभर बंद करके रखा गया। बिहार में आनन-फानन में सबकुछ किया गया, बैठक बुलाकर नेता का चुनाव करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नीतीश कुमार कुर्सी के लालची है और आपके कफन में जेब नहीं झोला है। कुर्सी के लालची नीतीश ने बीजेपी के साथ मिलकर सीबीआई से केस करवाया। राज्य का विकास करने वाला सीएम राज्य को विनाश की तरफ ले गया। नीतीश कुमार ने फोन करके कहा कि हमने तेजस्वी का इस्तीफा नहीं मांगा, लेकिन साजिश पूरी हो रही थी। अमित शाह से पहले ही मिल चुके थे नीतीश। जो दोस्त होता है वो मुसीबत में काम आता है। लालू यादव ने कहा कि नीतीश ने मुझसे छल किया, सब टाइमिंग फिक्स थी। सुशील कुमार को चेहरा बनाकर नीतीश ने झूठा केस दर्ज करवाया। नीतीश नकली इमेज बनाकर प्रचार करते हैं और उन्होंने शराबबंदी के जरिए ढोंग रचा। लालू यादव ने कहा कि नीतीश अवसरवादी नेता हैं उन्होंने देश की जनता को बेवकूफ बनाया गया। नीतीश ने सांप्रदायिकता के खिलाफ ढोंग रचा और हमारे खिलाफ पूरा ढोंग रचा गया।