ब्रेकिंग न्यूज़

कावड डयूटी मे तैनात एम्बुलेंस चालक ने बोला झूठ गई नौकरी

Ambulance driver posted in Kavad duty said false job share via Whatsapp

Ambulance driver posted in Kavad duty said false job


सीएमओ पहुंचे मौके पर एम्बुलेंस चालक था नदारद


सीएमओ ने शासन को लिखा चालक की सेवा समाप्त करने की सिफारिश

नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः 
कावड मेले मे एम्बुलेंस 108 की लापरवाही सामने आई है। कावड मेले से 108 एम्बुलेंस डयूटी लोकेशन से नदारद थी  गाडी को लोकेशन से हटाकर गायब कर दिया गया था जबकि लोकेशन पर सी एम ओ डा0 पी एस0 मिश्रा ने चालक से फोन कर एम्बुलेंस के बारे मे पूछा तो चालक सचिन  ने उनसे झूठ बोला की वो कावड ड्यूटी मे तितावी मे स्टाफ के साथ मुसतैद खडा है। दरअसल कांवड मेले मे सजगता को लेकर  सी0 एम0 0ओ0 मुजफफरनगर  डा0 पी0 एस0 मिश्रा लगातार जिले मे अपने विभाग की हर वयवस्था पर नजर रख निरीक्षण कर रहे है। आज जब सी0 एम0 ओ0 शामली रोड पर पहुचे तो वंहा उन्होंने 108 एम्बुलेंस यूपी 41 जी 0907 की लोकेशन ईट भट्टे के पास जाकर  एम्बुलेंस पर तैनात चालक सचिन को  तितावी मे ईट भट्टे की लोकेशन पर जाकर फोन किया की आपकी एम्बुलेंस गाडी कहा खडी है । चालक ने  झूठ बताया की वह अपनी लोकेशन पर है और कांवड डयूटी पर है । इस झूठ को पकड़ने के बाद  सी0 एम 0ओ0 को गुस्सा आया क्योकि सी एम ओ वही खडे होकर फोन कर रहे थे ओर उन्होंने फोन पर ही एम्बुलेंस चालक को लापरवाही बरतने पर डाट लगाई। बताया जाता है कि चालक गाडी को लेकर मोके से  सुबह से गायब था ओर एम्बुलेंस को कथित रूप से छिपा दिया गया था । जबकि कावड मेले मे कोई लापरवाही बदाशॅत ही नही है। सी एम ओ ने कांवड मेले मे इस लापरवाही पर कडी  कार्यवाही करते हुए एम्बुलेंस चालक को लापरवाही बरतने पर उसकी सेवायें समाप्त करने हेतू तत्काल प्रभाव से शासन को संस्तुति की है। सी एम ओ की आज की इस कार्यवाही से कांवड मेले मे लगी 108 एम्बुलेंस के स्टाफ मे हडकम्प मचा हुआ है।

Ambulance driver posted in Kavad duty said false job
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय