ब्रेकिंग न्यूज़

एक जनपद एक उत्पाद की तर्ज पर जनपद में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Organizing a grand program in the district share via Whatsapp

Organizing a grand program in the district

सोनू शर्मा,गौतमबुद्धनगरः
आज इंदिरा गाॅधी कला केन्द्र सैक्टर 6 नोएड़ा में एक जनपद एक उत्पाद की तर्ज पर उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र गौतमबुद्धनगर द्वारा भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रातः 11 बजे बचत भवन लखनऊ से महामहिम राष्ट्रपति जी का एक जनपद एक उत्पाद समिट का सजीव प्रसारण का आयोजन किया गया। इस प्रसारण का लाभ जनपद के विधायकगण, अधिकारीगण, लाभार्थियों तथा उद्योगपतियों द्वारा लिया गया।इस अवसर पर अनिल कुमार, उपायुक्त उद्योग द्वारा अपने संबोधन में इस योजना के अन्तर्गत आने वाले लाभों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन से प्रदेश एवं जनपद की अर्थव्यवस्था के विकास के साथ साथ लाखों लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होने की संभावना है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि एक जिला एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन से सभी प्रकार के उद्योगों जैसे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को प्रोत्साहन मिलेगा तथा संचालित योजनाओं की जानकारी, उत्पादकों की जिज्ञासाओं के समाधान परामर्श, उत्पादन तकनीक, प्रशिक्षण, मार्केटिंग आदि से संबंधित समस्त जानकारियां एक ही स्थान पर उपलब्ध करायी जायेगी और इस योजना से जनपद के छोटे उद्योगों को एवं परम्परागत उद्योगों की लुप्त होती पहचान को दुनिया में फैलाया जा सकेगा।इस आयोजन में जनपद के विधायकों एवं मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर अनिल कुमार सिंह द्वारा उद्यमियों का एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत आने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई और लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण कराया गया। इस आयोजन में विधायक पंकज सिंह, विधायक तेजपाल नागर, विजय श्रीवास्तव, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Organizing a grand program in the district
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय