इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: उत्तराखंड में 80 हजार युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। इस बाबत मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि इसके लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सिस्टमेटिक वालंटियर एजूकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम लागू किया है। इसके तहत राज्य स्तर पर मतदाता महोत्सव, कठपुतली शो, इंटरनेट और रेडियो टीवी और अन्य माध्यमों से युवाओं को जागरूक किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में एक अक्तूबर से अभियान चलाया जा रहा है। बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर भी जागरूक कर रहे हैं। जनवरी तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया गया है कि उत्तराखंड के चुनाव उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों के साथ कराए जाएं। दो नवंबर को एक बार फिर केंद्रीय निर्वाचन आयोग की टीम राज्य के दौरे पर आने वाली है। शहरी क्षेत्रों से 16 हजार से अधिक वोटर मोहल्लों से शिफ्ट हो चुके हैं।
80 thousand young voters from voter lists to join in Uttarakhand
Source:
INDIA NEWS CENTRE